मध्य प्रदेश

हनुमान भक्त के नाम से भी प्रसिद्ध मुख्यमंत्री राजधानी में करवाएंगे सुंदरकांड का पाठ

भोपाल
हनुमान भक्त के नाम से भी प्रसिद्ध मुख्यमंत्री कमलनाथ की हनुमान भक्ति की साक्षी राजधानी भी बनने जा रही है। मुख्यमंत्री एक भव्य आयोजन भोपाल में करवाने जा रहे हैं। जिसमें सरकार का रोल नहीं होगा,यह आयोजन उनका अपना होगा। आयोजन संभवत: 30 जनवरी की शाम को होगा।

सूत्रों की मानी जाए तो मुख्यमंत्री दावोस से आने के बाद भोपाल में सुंदरकांड का पाठ करवाने जा रहे हैं। यह आयोजन जनता के लिए भी होगा। मिंटो हाल में आयोजित होने वाले इस आयोजन का पूरा खर्च स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे। इसमें उनके बेटे नकुल नाथ भी शामिल रहेंगे। प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों और कांग्रेस के पदाधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। गौरतलब है कि कमलनाथ ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में प्रदेश की सबसे ऊंची (103 फीट) हनुमान प्रतिमा की स्थापना करवाई है। कमलनाथ हर त्यौहार पर यहां स्वयं पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं।

मुख्यमंत्री दावोस से 25 जनवरी को इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में वे 25 और 26 जनवरी को रहेंगे। इस दौरान वे आचार्य विद्यासागर जी का भी आशीर्वाद लेंगे। सीएम इंदौर में गणतंत्र दिवस सामारोह में भी शामिल होंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment