मध्य प्रदेश

हनी ट्रैप मामले में मंत्री इमरती देवी का ‘अजीबोगरीब’ बयान

इंदाैर  
 हनी ट्रैप मामले को लेकर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि ऐसी महिलाओं की तरफदारी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक महिला की गलती नहीं होती, तब तक पुरुष कोई गलती नहीं कर सकता। चाहे वह कोई गुंडा या मवाली हो। रविवार को इंदौर प्रवास पर आईं इमरतीदेवी कहा कि चाहे महिला हाे या पुरुष हाे, जिसकी गलती हो, उसे सजा मिले। अकसर महिला की गलती हाेती है तब भी पुरुष काे दोषी माना जाता है। अगर पुरुषों को गलत तरीके से फंसाया जाए तो हमें ऐसी महिलाओं की तरफदारी नहीं करना चाहिए। उस पर भी एफआईआर होना चाहिए। पुरुष के ऊपर ही क्यों कार्रवाई होना चाहिए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment