रायपुर। छत्तीसगढ़ यूथ फार्मासिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव से सौजन्य मुलाकात किया। राज्य के 18 हजार पंजीकृत फार्मासिस्टों की 14 सूत्रीय लंबित मांगो का ज्ञापन मंत्री को सौपा है।उन्होंने बताया की छत्तीसगढ़ राज्य एक हर्बल प्रदेश है जहाँ 42प्रश भू-भाग वनों से ढका हुआ है राज्य में दवा उद्योग की अपार सम्भावनाये हैं, सीजीएमएससी हर वर्ष 150 करोड़ रूपए की दवा खरीदी करती है सरकार चाहे तो देश के सात अन्य राज्यों की तरह खुद की शासकीय दवा निर्माण इकाई प्रारंभ कर सकती है इससे राज्य के लोगो को सस्ते दर पर उच्च गुणवत्ता की दवाएं उपलब्ध होंगी साथ ही राज्य के फार्मासिस्टों को रोजगार भी प्राप्त होगा।