इंदौर
मध्यप्रदेश का इंदौर शहर देश का सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में शामिल होने के बाद अब देश का सबसे आनंदित शहर बनेगा। अध्यात्म विभाग इसके लिए कई तरह की कवायद इंदौर में शुरू करने वाला है। अध्यात्म विभाग इंदौर शहर को देश का सबसे आनंदमय शहर बनाने जा रहा है। इसके लिए राज्य आनंद संस्थान के जरिए शहर में कई तरह की कवायद की जाएंगी।
आर्ट आॅफ लिविंग संस्थान के रविशंकर महाराज की मदद से यहां संस्थान के कुछ छोटे-छोटे केन्द्र यहां शुरू करेगा जिसमें आम नागरिकों के जीवन में आनंद लाने के लिए योग, प्राणायाम, उपचार कराया जाएगा इसके अलावा आमजन की दैनिक दिनचर्या में इस तरह से बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा कि वह अधिक से अधिक खुश रहे, प्रसन्न रहे, उसके जीवन में आने वाला स्टेÑस, मानसिक तनाव कम हो। दवाओं पर जी रहे लोगों की रोजाना की कार्यशैली इस तरह से विकसित की जाएगी कि वह दवाओं का उपयोग धीरे-धीरे कम कर प्राकृतिक रुप से स्वस्थ हो सके। यहां पंचकर्म और अन्य तरह की प्राकृतिक उपचार पद्धतियों से लोगो का उपचार करने की प्रक्रिया भी शुरु की जाएगी।