एडिलेड
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ यहां सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक उपलब्धि अपने नाम कर ली। 30 साल के स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए।
स्मिथ ने अपने 70वें टेस्ट मैच की 126वीं पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद मूसा की गेंद पर एक रन लेकर वॉली हेमंड का 73 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ ओवल में साल 1946 में यह कीर्तिमान हासिल किया था। हेमंड ने 131 टेस्ट पारियों में 7000 रन पूरे किए थे।
तीसरे नंबर पर सहवाग
भारत के धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सहवाग ने 79 मैच और 134 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे। गैरी सोबर्स, कुमार संगाकारा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 138 पारियों में टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा छुआ था।
विराट काफी पीछे
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने यह मुकाम पिछले महीने ही हासिल किया था लेकिन उन्होंने इसके लिए 138 पारियां खेलीं। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। साल 2011 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले विराट का वह 81वां मैच था।
टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन
बल्लेबाज टीम कब मैच पारी
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 29 नवंबर 2019 70 126
वॉली हेमंड इंग्लैंड 17 अगस्त 1946 80 131
वीरेंदर सहवाग भारत 3 अगस्त 2010 79 134
सचिन तेंडुलकर भारत 3 नवंबर 2001 85 136
गैरी सोबर्स वेस्ट इंडीज 19 मार्च 1971 79 138
कुमार संगकारा श्रीलंका 20 जुलाई 2009 83 138
विराट कोहली भारत 10 अक्टूबर 2019 81 138
दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पारी और पांच रन से जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे मैच में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी दूसरे दिन डबल सेंचुरी जड़ दी।