स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, इन स्मार्टफोन्स की घटी कीमत

कंपनियां अपने नए-नए मोबाइल लॉन्च कर रही हैं। इस बीच, कंपनियों ने शानदार फीचर वाले अपने कई धांसू स्मार्टफोन्स के दाम घटा दिए हैं। स्मार्टफोन्स की कीमतों में 17 हजार रुपये से ज्यादा की कटौती हुई है। इस महीने यानी, फरवरी में सैमसंग, नोकिया (Nokia) और ओप्पो समेत कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स के दाम घटाए हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। हम आपको बता रहे हैं कि किन-किन स्मार्टफोन्स के दाम घटाए गए हैं और प्राइस कट के बाद इन स्मार्टफोन्स की नई कीमत क्या हो गई है।

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Galaxy S10+ के दाम में 17,100 रुपये की कटौती की है। पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 79,000 रुपये थी, लेकिन प्राइस कट के बाद इसकी कीमत 61,900 रुपये हो गई है। सैमसंग ने इसी तरह गैलेक्सी S10 के दाम 16,100 रुपये कम कर दिए हैं। पहले, सैमसंग गैलेक्सी S10 की कीमत 71,000 रुपये थी, अब इसका प्राइस 54,900 रुपये हो गया है। वहीं, गैलेक्सी S10e के दाम 8000 रुपये घटाए गए हैं। पहले यह स्मार्टफोन 55,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड था और अब यह 47,900 रुपये में मिल रहा है।

5500 रुपये सस्ता हुआ सैमसंग Galaxy A50s
सैमसंग (Samsung) ने फरवरी में अपने स्मार्टफोन Galaxy A50s के दाम में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दाम 5,500 रुपये घटाए हैं। Galaxy A50s के 4GB रैम वाले वेरियंट की कीमत पहले 22,999 रुपये थी, अब इस स्मार्टफोन को 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी, यह स्मार्टफोन 5,500 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन का 6GB रैम वाला वेरियंट अब 19,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि पहले इस वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये थी।

इसके अलावा, सैमसंग ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A70s के दाम भी घटाए हैं। इस स्मार्टफोन के दाम में कंपनी ने 3,000 रुपये की कटौती की है। दाम घटने के बाद इस स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट अब 25,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, सैमसंग Galaxy A70s का 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाला वेरियंट अब 27,999 रुपये में मिल रहा है। स्मार्टफोन का यह वेरियंट 30,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।

1,000 रुपये सस्ता हुआ Nokia का फोन
नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने फरवरी में Nokia 2.3 के दाम घटाए हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। Nokia 2.3 स्मार्टफोन भारत में 8,199 रुपये में लॉन्च हुआ था। दाम घटने के बाद यह स्मार्टफोन 7,199 रुपये में मिल रहा है।

Oppo का यह धांसू फोन भी हुआ सस्ता
ओप्पो ने भारत में अपने स्मार्टफोन Oppo Reno 2F के दाम घटाए हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। पहले Oppo Reno 2F की कीमत 23,990 रुपये थी, दाम घटने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत अब 21,990 रुपये हो गई है। इस स्मार्टफोन के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं, जबकि इसके फ्रंट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

4,500 रुपये घटे Samsung Galaxy A50 के दाम
सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Galaxy A50 के दाम घटाए हैं। हालांकि, यह लिमिटेड पीरियड ऑफर है और 21 फरवरी तक वैलिड है। लिमिटेड पीरियड के लिए इस स्मार्टफोन के दाम 4,500 रुपये कम किए गए हैं। प्राइस कट के बाद Samsung Galaxy A50 का 6GB रैम+64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ऑफर से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 21,490 रुपये थी। इसके अलावा, सैमसंग ने फरवरी में Samsung Galaxy A20s के दाम भी घटाए हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। प्राइस कट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये हो गई है, जो कि पहले 13,999 रुपये थी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment