छत्तीसगढ़

स्नेहा ने कथक नृत्य, पं.तरूण ने संतूर वादन से बांधा समों

रायगढ़
चक्रधर समारोह के दूसरी संध्या में कथक नृत्यांगना स्नेहा परिमिता स्वाईन एवं पंडित तरूण भट्टाचार्य की संतूर वादन ने समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर विधायक प्रकाश नायक ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर यशवंत कुमार, जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी, राजपरिवार से सुश्री उर्वशी देवी सिंह उपस्थित थे।

कथक नृत्यांगना स्नेहा परिमिता स्वाईन ने रायगढ़ घराने की बंदिश प्रस्तुत की। भोपाल के वायलिन वादक अमित मलिक ने सुमधुर संगीत प्रस्तुत किया। उन्होंने रामचंद्र भजमन भजन की संगीतमय प्रस्तुति दी। नई दिल्ली के मालोबिका मण्डल ने शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया। उनके साथ तबला वादक श्री प्रदीप चटर्जी ने संगत की। छत्तीसगढ़ के कलाकार श्री भूपेन्द्र साहू की छत्तीसगढ़ी लोकरंग की टीम ने बहुरंगी छटा बिखेरी। इस अवसर पर नाचा, मोर धान कटोरा जय हो छत्तीसगढ़, अरपा पैरी के धार एवं सुआ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं जनसामान्य उपस्थित रहे। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment