भोपाल। स्कूली विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने, उनकी शारीरिक और मानसिक समस्याओं में उन्हें परामर्श देने तथा उनके जीवन कौशल विकास संबंधी परामर्श देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आज से उमंग हेल्पलाईन सेवा का शुरू की है।
प्रशासन अकादमी में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इस हेल्पलाइन सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत भी मौजूद थी। इस हेल्पलाइन सेवा के जरिए किशोरों की परीक्षाओं और पाठ्यक्रम से संबंधित सभी तरह की जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। कैसे तनाव रहित होकर परीक्षा की तैयारी करे इसके लिए उन्हें मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके अलावा उनकी शारीरिक और मानसिक समस्याओं से संबंधित जिज्ञासाओं का भी समाधान किया जाएगा। स्कूल के बाद कोचिंग जाने वाले विद्यार्थी कैसे अध्ययन करे, घर से स्कूल और कोचिंग जाते समय सुरक्षा के लिए क्या सावधानियां रखे, भवन में आग लगने पर किस तरह उससे बचाव करें इस पर भी परामर्श दिया जाएगा। शिक्षा के बाद उन्हें किस दिशा में आजीविका के लिए प्रयास करना है उसके लिए भी किशारों के जीवन कौशल विकास संबंधित परामर्श भी दिया जाएगा।