छत्तीसगढ़

स्कूल के छज्जे का प्लास्टर गिरा,हड़कंप

रायपुर
आजाद चौक के पास स्थित मां शारदा विद्या मंदिर के प्रार्थना हॉल के छज्जा का प्लास्टर गिर गया। आदर्श भवन के प्रथम तल में संचालित हो रहे इस स्कूल में प्लास्टर की चपेट में आने से स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। मां शारदा विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रार्थना हॉल के छज्जा का बहुत बड़ा प्लास्टर जैसे ही नीचे गिरा उससे जोर की आवाज होने से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत ये रही की उस समय कोई वहां मौजूद नहीं थे।

स्कूल के प्राचार्या किरण मानिकपुरी ने बताया कि छज्जा में दो जगह पानी भर जाने की वजह से वो पूरी तरह फूल गया था। झटका लगने से अचानक पूरा प्लास्टर नीचे गिर गया। प्राचार्य ने कहा कि अभी दो दिन की छुट्टी है इस वजह से मैं उसको बनवाने के लिए रॉड से चेक कर रही थी उसी दौरान बहुत ज्यादा एरिया अचानक गिर गया। प्लास्टर गिरने से किसी तरह की जन-हानि नहीं हुई है लेकिन कभी भी हो बड़ा हादसा हो सकता है। इस स्कूल में लगभग 500 बच्चे पढ़ते हैं। पहली कक्षा से बारहवीं तक की कक्षाएं यहां संचालित हो रही हैं। स्कूल की बिल्डिंग इतनी जर्जर हो चुकी है कि चारों तरफसे पानी सीपेज हो रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment