नई दिल्ली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के लिए धोनी को नहीं चुने जाने से वह हैरान नहीं हैं.
गांगुली ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर अब धोनी का भविष्य मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के हाथों में है. गांगुली ने कहा कि जब धोनी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया तो इससे वे हैरान नहीं थे.
गांगुली ने कहा, ‘मैंने उम्मीद नहीं की थी कि धोनी का चयन होगा.’ गांगुली ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे पर पंत का चुनना बताता है कि टीम मैनेजमेंट अब भविष्य देख रहा है. टीम प्रबंधन पंत के साथ जाना चाहता है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्हें विंडीज दौरे के लिए चुना है. यह उसी तरह है जब धोनी युवा था और उनको मौका दिया गया था.’
गांगुली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि धोनी के भविष्य को लेकर विराट काफी अहम हैं. वह धोनी से क्या बात कर रहे हैं यह कहना मुश्किल है और मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को कूदना चाहिए और अपना बयान देना चाहिए. मैंने हमेशा से कहा है कि चाहे डिएगो माराडोना, पीट सैम्प्रास, सचिन तेंडुलकर, मैं या धोनी, कोई भी हो हर कोई उस दौर में आता है जब उसे इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है.’
ऋषभ पंत की तुलना धोनी से करने पर गांगुली ने कहा, 'पंत एम एस धोनी नहीं हैं और ना ही अगले तीन-चार साल में बन जाएंगे. धोनी को ‘द एम एस धोनी’ बनने में 15 साल लगे. वह भारतीय क्रिकेट की खास जमात का हिस्सा है.’ गांगुली ने कहा कि ऋषभ पंत बेहतरीन खिलाड़ी हैं और भारत को उनके साथ धैर्य रखना होगा. बता दें कि विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने के करीब हैं. अगर भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट जीत जाता है तो कोहली के नाम 28 टेस्ट जीत हो जाएंगी और वे एमएस धोनी से आगे निकल जाएंगे.
इस पर गांगुली ने कहा, 'कोहली बेहतरीन कप्तान हैं और वह दिन ब दिन बेहतर होते जा रहे हैं. आईपीएल में उनकी काफी आलोचना हुई थी, लेकिन इसके बाद भी मैंने कहा था कि मुझे उनकी कप्तानी पर भरोसा है. उन्होंने वर्ल्ड कप में अच्छी कप्तानी की थी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम सेमीफाइनल में हार गए, लेकिन मुझे लगता है कि एक कप्तान के तौर पर वह आगे बढ़े हैं.'