नई दिल्ली
पूर्व चैम्पियन सौरभ वर्मा ने 5 लाख डालर की ईनामी राशि वाली चीनी ताइपे ओपन में शानदार शुरूआत करते हुए जापान के काजूमासा सकाइ को सीधे गेम में हराकर पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
मध्यप्रदेश के 26 वर्षीय राष्ट्रीय चैम्पियन वर्मा ने 38 मिनट में दुनिया के 44वीं रैकिंग वाले खिलाड़ी को 22-20, 21-13 से हराया। पिछले महीने हैदराबाद ओपन जीतने वाले वर्मा विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में अकेले भारतीय बचे हैं। इससे पहले रिया मुखर्जी महिला एकल में जबकि अपर्णा बालन और प्राजक्ता सावंत महिला युगल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई।
रिया को थाईलैंड की सुपनिदा केटहोंग ने 19-21, 21-11, 21-13 से मात दी। वहीं अपर्णा और प्राजक्ता को चेंग यु पेइ और जुआंग टी रेन ने 21-19, 21-23, 21-15 से हराया।