घोरावल
उभ्भा कांड के पीड़ितों में मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने आर्थिक सहायता राशि के चेक का वितरण किया। इस दौरान मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं एससी एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ब्यासजी गौड़ ने कहा कि सपा आदिवासियों की लडा़ई आगे भी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की सरकार बनी तो मृतक आश्रितों को 50 लाख तथा घायलों को 25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
इस दौरान पूर्व मंत्री श्री गौड़ ने कहा कि सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उभ्भा काण्ड के मृतकों को 25 लाख रुपये दिये जाने की मांग की थी। किसी मल्टी नेशनल कम्पनी के अधिकारी की हत्या पर एक करोड़ दिया जा सकता है तो गरीब आदिवासियों की हत्या पर 50 लाख क्यों नहीं दिया जा सकता है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में जब सूबे में सपा की सरकार बनेगी तो उभ्भा के मृतकों के परिजनों को 50 लाख तथा घायलों को 25 लाख रुपये सहायता प्रदान किया जाएगी।
जिलाध्यक्ष विजय यादव ने उभ्भा घटना को भाजपा सरकार की सामंतों और माफियाओं के गठजोड़ का नतीजा बताया। उन्होने प्रदेश में कानून ब्यवस्था फेल होने तथा तथा गरीबों पर अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाया। पूर्व विधायक रमेश चन्द्र दुबे, अविनाश कुशवाह, पूर्व सांसद भाईलाल कोल ने अधिकारियों और भू माफियाओं की मिली भगत का आरोप लगाते हुए गरीबों पर निर्मम अत्याचार करार दिया। उन्होने आदिवासियों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इसके पूर्व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा द्वारा दस मृतक परिजनों को 1-1 लाख तथा 22 घायलों को 50-50 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए। संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष संजय यादव, जिलाध्यक्ष विजय यादव, राम निहोर यादव, श्याम बिहारी यादव, जुबेर आलम, रमेश यादव, छोटेलाल यादव, ओमप्रकाश आदि रहे।
इन्हे मिली आर्थिक सहायता
राजेश पुत्र गोविन्द, अशोक पुत्र नन्हकू, रामधारी पुत्र हरिशाह, दुर्गावती पत्नी रंगीलाल, सुखवंती पत्नी रमनाथ, रामसुन्दर पुत्र तेजा, जवाहिर पुत्र जयकरन, बासमती पत्नी नंदलाल, रामचन्द्र पुत्र लाल शाह, अशोक पुत्र हरिवंश के परिजनों को 1-1 लाख का चेक तथा 22 घायलों को 50-50 हजार का चेक दिया। मृतक केरवा देवी के पति राम प्रसाद को 50 हजार का चेक दिया गया तथा शीघ्र ही 50 हजार रुपये और देने का आश्वासन दिया गया।