सैमसंग ने 10 अक्टूबर को भारत में Galaxy Tab S6 को लॉन्च कर दिया। 59,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ यह टैब कई शानदार फीचर से लैस है। 10.5 इंच की स्क्रीन साइज के साथ आने वाले इस टैब में 2560×1600 पिक्सल रेजॉलूशन वाला सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। बड़ी स्क्रीन होने के कारण इसपर मूवी देखने का एक्सपीरियंस काफी शानदार बन जाता है। टैब में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इसके रियर में दो कैमरे और फ्रंट में एक सेल्फी कैमरा दिया गया है। टैब को पावर देने के लिए इसमें 7,040mAh की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी टैब S6 वजन में काफी हल्का है। तो आइए करते हैं इसकी अनबॉक्सिंग और जानते हैं सैमसंग के गैलेक्सी टैब S6 में क्या कुछ है खास।