सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के तहत A51,A71,A50s कौन बेहतर

दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी Samsung अपनी Galaxy A सीरीज लाइनअप में इस साल नए स्मार्टफोन्स ऐड करने वाली है। हाल में कंपनी ने इस सीरीज के तहत Galaxy A51 को लॉन्च किया था। आने वाले कुछ दिनों में Galaxy A71 की भी एंट्री हो जाएगी। दोनों स्मार्टफोन्स में पिछले 's' वेरियंट (गैलेक्सी A50s और गैलेक्सी A70s) के मुकाबले नए फीचर मिलेंगे। यहां हम इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स की तुलना पुराने Galaxy A50s से कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं इनमें क्या कुछ अलग है।

डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी A51 और गैलेक्सी 71 A सीरीज के पहले डिवाइस हैं जो इफिनिटी-O सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। A51 में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी A71 में इसी रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। बात अगर गैलेक्सी A50s की करें तो इसमें आपको 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-U डिस्प्ले मिलेगा।

रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज
गैलेक्सी A51 में A50s वाला प्रोसेसर ही दिया गया है। दोनों फोन ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आते हैं। ये दोनों 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ 6जीबी/8जीबी रैम ऑप्शन में उपलब्ध हैं। दूसरी तरफ गैलेक्सी A71 में 6जीबी/8जीबी रैम ऑप्शन और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ पावरफुल ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730 एसओसी प्रोसेसर दिया जाएगा।

कैमरा
गैलेक्सी A51 और A71 में आपको क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। गैलेक्सी A51 में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का ही मैक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं, गैलेक्सी A71 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। बाकी के तीनों रियर कैमरे गैलेक्सी A51 वाले ही हैं।

बात अगर गैलेक्सी A50s की करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यहां 48 मेगापिक्स के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए तीनों स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

बैटरी
गैलेक्सी A51 और गैलेक्सी A50s में 4000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है। वहीं, गैलेक्सी A71 में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत
कीमत की जहां तक बात है तो गैलेक्सी A51 का 6जीबी रैम वाला वेरियंट 23,999 रुपये का है। कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इसका 8जीबी रैम वाला वेरियंट भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। गैलेक्सी A71 को कंपनी इसी महीने लॉन्च करने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये के अंदर रहने की उम्मीद है। वहीं, बात अगर गैलेक्सी A50s की करें तो यह 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment