मनोरंजन

सेशंस कोर्ट ने रद्द की रिया चक्रवर्ती की जमानत, अभी जेल में ही रहना होगा


ड्रग्स केस: जमानत खारिज होने के बाद अगले स्पताल हाईकोर्ट जाएंगे रिया, शोविक चक्रवर्ती
मुंबई. फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार की गई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित अन्य की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिच कर दी। बता दें कि मुंबई की एक विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दायर ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती सहित चार अन्य लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसकी जानकारी एडवोकेट सतीश मानशिंदे ने दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी छह आरोपियों को जमानत दिलाने के लिए वह अगले सप्ताह बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं।

बता दें कि मानशिंदे ने मीडिया से कहा कि एक बार हमें एनडीपीएस विशेष कोर्ट के आदेश की एक प्रति मिल जाए, तो हम बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करने के बारे में अगले सप्ताह फैसला करेंगे। आगे राहत मिलने तक रिया चक्रवर्ती 28 वर्ष भायकुला जेल में रहेंगी। उन्हें 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

मुंबई सेशंस कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले में ड्रग कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार की गई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती सहित छह लोगों की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। रिया चक्रवर्ती को फिलहाल भायकुला जेल में ही रहना होगा। रिया को नेशनल कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के इस्तेमाल मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अदालत ने उसे 14 दिन के लिए 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बुधवार को रिया की जमानत की याचिका लगाई थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी छह आरोपियों को जमानत दिलाने के लिए वह अगले सप्ताह बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे एनसीबी ने अब तक 10 गिरफ्तारियां की हैं।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment