ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 71.58 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़कर 37,175.86 पर और निफ्टी 4 अंक यानी 0.036 फीसदी चढ़कर 10,986.80 पर खुला।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 125 अंक गिरकर 27693 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.22 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
ट्रेड टेंशन घटने और ECB की रेट कटौती से ग्लोबल बाजारों में रौनक लौटी है। एशियाई बाजारों में आज बढ़त पर कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार कल मजबूत बंद हुए थे। डाओ में कल लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। इस बीच ट्रंप ने चीन पर और नरमी के संकेत दिए हैं। जापान का बाजार निक्केई 187.92 अंक यानी 0.86 फीसदी बढ़कर 21,947.53 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी सपाट चाल के साथ 10,990.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.34 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।