देश

सेंसेक्स 61 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी मामूली लाभ

मुंबई

मजबूत वैश्विक संकेतों की वजह से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ 38,604.25 पर खुला. हालांकि बाद में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा और अंत में सेंसेक्स 61. 13 अंक की मजबूती के साथ 38,409.48 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 11,306 पर खुला और अंत में निफ्टी 18 अंक की तेजी के साथ 11,269 पर बंद हुआ.

479 अंकों का उतार-चढ़ाव

गुरुवार को बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा. दोपहर 12.19 बजे तक सेंसेक्स 38880 तक पहुंच गया था. इस तरह सेंसेक्स दिन के सर्वोच्च स्तर के मुकाबले करीब 276 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 479 अंकों तक टूटा. सेंसेक्स का सर्वोच्च स्तर 38,880 और सबसे निचला स्तर 38401 था.

किन शेयरों में आई तेजी

करीब 1160 शेयरों में तेजी और 1217 शेयरों में गिरावट देखी गई. निफ्टी पर बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, आयशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक और टीसीएस शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, हिंडाल्को, भारती इन्फ्राटेल, वेदांता और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे. एनर्जी, इन्फ्रा, मेटल सेक्टर में गिरावट देखी गई,जबकि फार्मा, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में थोड़ी तेजी देखी गई.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment