देश

सेंसेक्स 54 अंक टूटकर 40,248 पर बंद

मुंबई

सोमवार को इंट्रा डे कारोबार में ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल करने के बाद मंगलवार को भी शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. हालांकि बाद में बाजार ने बढ़त गंवा दी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 54 अंक की गिरावट के साथ 40,248.23 पर बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी 24.10 अंक की गिरावट के साथ 11,917.20 पर बंद हुआ.

सोमवार के मुकाबले आज सुबह कारोबार की शुरुआत सेंसेक्स में 58 अंक की बढ़त के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 40,360 पर खुला. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33 अंक की बढ़त के साथ 11,974.6 पर खुला. हालांकि, बाद में बाजार की तेजी कम हो गई.

झुनझुनवाला ने खरीदा यस बैंक का हिस्सा

कारोबार की शुरुआत में ही एनएसई के 643 शेयरों में तेजी और 384 में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में ऑटो और फार्मा सेक्टर के शेयर रहे, जबकि एफएमसीजी सेक्टर में गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा हलचल यस बैंक के शेयर में देखी गई.

ऐसी खबर आई है कि देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने यस बैंक 86.89 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी है. इसकी वजह से आज सुबह कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 9 फीसदी चढ़ गए. कारोबार की शुरुआत में ही यस बैंक के शेयर की कीमत 70.40 रुपये तक पहुंच गई. हालांकि बाद में यह थोड़ा नरम हुआ. सुबह 10 बजे तक यस बैंक के शेयर की कीमत 68.45 रुपये थी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment