देश

 सेंसेक्स 325 अंक लुढ़का और निफ्टी 10921 के स्तर पर खुला

नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 324.87 अंक यानी 0.87 फीसदी गिरकर 37,007.926 पर और निफ्टी 102.10 अंक यानी 0.93 फीसदी गिरकर 10,921.15 पर खुला।
 
बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 345 अंक गिरकर 27082 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.91 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
ट्रेड वॉर के बीच एशियाई बाजारों मे आज कमजोरी देखने को मिल रही है। उधर सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे। अमेरिका और चीन दोनों ने एक दूसरे के प्रोडक्ट पर ड्यूटी बढ़ा दी है। अमेरिका ने चीन के 110 अरब डॉलर के प्रोडक्ट पर 15 फीसदी ड्यूटी लगा दी है। एशियाई बाजारों की आज की चाल पर नजर डालें तो जापान का बाजार निक्केई 14.29 अंक यानी 0.07 फीसदी बढ़कर 20,634.48 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 1 अंक यानि 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10,942.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.29 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 10.07 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 25,636.62 के स्तर पर नजर आ रहा है।
 
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment