नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 141.17 अंक यानी 0.39 फीसदी बढ़कर 36,785.59 पर और निफ्टी 39.50 अंक यानी 0.33 फीसदी चढ़कर 10,883.80 पर खुला।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 103 अंक बढ़कर 27022 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.91 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशिया में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। SGX NIFTY में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। ट्रेड वार्ता पर पॉजिटिव संकेत और उम्मीद से अच्छे जॉब आंकड़े से कल अमेरिकी बाजार 1.75 फीसदी चढ़कर बंद हुए। कल के कारोबार में डाओ में 372 अंकों का उछाल देखने को मिला। US-चीन ट्रेड वार्ता होने की खबरों से बाजार के मजबूती मिली है। अगली ट्रेड वार्ता अक्टूबर में होगी जिसमें नतीजे मिकलने की उम्मीद है।