देश

सुलतानपुर में ग्रामीणों से सीधे रूबरू हुईं सांसद मेनका गांधी

 सुलतानपुर 
सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को यहां पहुंचीं। अपने पुराने अंदाज में ही उन्होंने एक बार फिर से लोगों के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को सुना। अपने प्राथमिकताएं गिनाईं। दूबेपुर ब्लॉक के अमेठी में उन्होंने जिले में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो नए थाना स्थापित किए जाने की बात कही। इसमें से एक थाना चर्चित क्षेत्र धनपतगंज में स्थापित कराया जायेगा।

सांसद मेनका गांधी ने अपने पहले के दिन के दौरे में दूबेपुर के दर्जनों गांवों में लोगों से सीधा संवाद किया। जुड़ूपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत लोगों को शपथ दिलाई। इसके बाद बंधुआकला में लोगों की समस्याएं सुनीं। जैतापुर में नए आंगनबाड़ी केन्द्र का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में जाम की समस्या के निजात के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके पूर्व भाजपा नेताओं ने ऊंचगांव में उनका स्वागत किया।  

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment