छत्तीसगढ़

सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर; एक जवान शहीद, डीवीएफ जवान घायल

सुकमा
 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा से लगे ओडिशा के मलकानगिरी जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। इसके अलावा एक जवान गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ इस मुठभेड़ में एक नक्सली के भी मारे जाने की खबर है। घटना स्थल से नक्सलियों के कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलकानगिरी जिले के बोंडाघाटी में सुरक्षा बल सर्चिंग पर निकले थे। खैरपुट और कादमगुडा के जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।

इसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं। करीब 2 घंटे तक मुठभेड़ चलती रही। सूचना मिलने पर मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। इसके कुछ देर बाद नक्सली मोर्चा छोड़कर भाग खड़े हुए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment