गरियाबंद
देवभोग विकासखंड के ग्राम सुपबेड़ा में अचानक 6 बकरियों की मौत और 10 बकरियों की तबीयत बिगडके मामले को कलेक्टर श्री श्याम धावडे ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए सहायक पशु चिकित्सक डॉ तामेश कंवर के नेतृत्व में एक दल भेजी है । यह दल मृत बकरियों का शव परीक्षण कर सेंपल को रायपुर स्थित पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भेजेगी।
ज्ञात है कि 14 दिसंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था ,जिसमें ग्राम सुपेबेड़ा के 63 गायवंशीय एवं 13 भेड़ बकरी वंशीय जानवरों का प्रमाणित औषधि द्वारा इलाज किया गया था साथ ही इंजेक्शन फेरीटास इनटान्स निर्धारित मात्रा में लगाई गई थी लेकिन 15 दिसंबर को अचानक बकरियों की तबीयत बिगड़ी और छह बकरियों की मौत हो गई । पशु चिकित्सा सेवाएं गरियाबंद के उपसंचालक डॉ डीएस ध्रुव ने बताया कि दल द्वारा सभी जानवरों का उपचार किया जा रहा है और सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं साथ ही इंजेक्शन फेरिटास का भी सैंपल लेकर उसे जांच के लिए प्रयोगशाला रायपुर भेजा जा रहा है उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और डॉक्टरों की टीम मौजूद रहकर पशुओं का परीक्षण कर समुचित उपचार कर रही है।