भोपाल
सीहोर, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर का न्यायिक क्षेत्राधिकार जबलपुर हाईकोर्ट की जगह पर इंदौर हाईकोर्ट करने की मांग की गई है। इंदौर के वकील मनीष यादव ने इस संबंध में राष्टपति, प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया को पत्र भेजा है।
पत्र में लिखा गया है कि पूर्व में बनाए गए नियमों के आधार पर सीहोर, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों के क्षेत्राधिकार हाईकोर्ट जबलपुर को दिया गया था। जबकि इन जिलों की जबलपुर से दूरी बहुत ज्यादा है। पक्षकर और वकीलों को जबलपुर तक जाने में लंबी यात्रा करना पड़ती है। जबकि ये चारों जिले इंदौर के पास है और इनकी दूरी भी कम है।
इंदौर हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार में ये जिले आ जाएंगे तो वकील और पक्षकार एक दिन में ही इंदौर हाईकोर्ट पहुंचकर वापस आ सकते हैं। इसलिए जनहित, प्रशासकीय दृष्टिकोण और न्यायहित में इन जिलों को न्यायालय खण्डपीठ इंदौर किया जाए।