सीबीएसई प्राइवेट छात्र 30 सितंबर तक भरेंगे परीक्षा फॉर्म, जानें कौन कर सकता है आवेदन

 पटना 
CBSE 10th 12th Private 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के सत्र 2020 के लिए प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। फॉर्म 30 सितंबर तक भरे जाएंगे। फॉर्म सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र डाउनलोड कर फॉर्म ऑनलाइन ही भरेंगे। फॉर्म भरने के बाद छात्रों का पूरा ब्योरा बोर्ड के पास पहुंच जाएगा। इस कारण बोर्ड ने छात्रों को गलत जानकारी नहीं देने का निर्देश दिया है। गलत जानकारी देने वाले तुरंत पकड़ लिए जाएंगे। बोर्ड की मानें तो फॉर्म भरने के बाद फीस जमा नहीं करेंगे तो आवेदन निरस्त हो जाएगा। इस बार अधूरे आवेदन पर बोर्ड रिमाइंडर नहीं भेजगा। 

ये भर पाएंगे फॉर्म 
– जो परीक्षार्थी 2019 में फेल हो गए हों, कंपार्टमेंटल का फॉर्म भरा पर परीक्षा नहीं दे पाए या फेल हो गए
– 2019 में ऐसे उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थी, जो एक या अधिक विषयों के आए अंकों में सुधार करना चाहते हों 

अतिरिक्त विषय में शामिल होने का मौका 
बोर्ड ने 2015 से 2019 के वैसे परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है, जो अतिरिक्त में परीक्षा देना चाहते हैं। इससे छात्र अपना रिजल्ट सुधार पाएंगे।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment