मनोरंजन

सीबीआई करेगी सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच, पटना लौटी बिहार पुलिस


पुलिस ने जुटाए कई अहम सबूत, मामले से जुड़े कई लोगों से की पूछताछ

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम पटना वापस लौट गई। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे टीम के सदस्यों में इंस्पेक्टर केसर आलम, इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, सब इंस्पेक्टर निशांत कुमार और सब इंस्पेक्टर दुर्गेश शामिल थे। टीम के सदस्यों ने बताया कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई थी, उसे पूरा कर वे वापस लौटे हंै और अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपेंगे।

पटना लौटने पर पुलिस कर्मियों का सम्मान
टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर केसर आलम ने बताया कि बड़ी मुश्किल से एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से पटना आए। मुम्बई पुलिस ने उन्हें सहयोग नहीं किया। उनके अधिकारी को वहां जबरन रखा गया है। टीम के सदस्य मनोरंजन भारती ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में उन्हें जो ट्रेनिंग दी जाती है, उसका इस्तेमाल किया। पटना एयरपोर्ट पर इन पुलिसकर्मियों का कुछ संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया।

मुंबई से पटना लौटी बिहार पुलिस की टीम
गौरतलब है कि गुरुवार को बिहार पुलिस टीम के चार सदस्य मुंबई से फ्लाइट से पटना लौटे, जबकि आईपीएस विनय तिवारी अभी मुंबई में ही क्वॉरंटीन किए गए हैं। बता दें कि सीबीआई जांच के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पटना पुलिस बुधवार को मुंबई में किसी से पूछताछ करने नहीं निकली थी।

तैयार कर रही सबूतों की फाइल
पटना पुलिस अब तक जुटाए गए सबूतों की फाइल तैयार कर रही है। अब तक जांच से जुड़े सभी कागजात इक_ा किए जा रहे हैं, ताकि मामले में जांच एजेंसी को जरूरत पडऩे पर सौंपा जा सके। वहीं सेंट्रल रेंज के आईजी संजय सिंह ने बताया था कि मुंबई गई पटना पुलिस की टीम जल्द ही वापस लौट सकती है। मामले में कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पटना पुलिस ने कई लोगों से की पूछताछ
सूत्रों की माने तो अब तक 12 लोगों से पूछताछ की गई है, जिसमें कई अहम सबूत मिले हैं। 27 जुलाई को मुंबई पहुंची पटना पुलिस अब तक सुशांत की बहन, अंकिता लोखंडे, फिल्म डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और रूमी जाफरी, नौकर नीरज, गार्ड, कुक, दीपेश सावंत और सिद्धार्थ से पुलिस ने सुशांत के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य सबूत भी जुटाए हैं।

दिशा मामले में बेचैन दिखी मुंबई पुलिस
पटना पुलिस ने बताया कि जब पटना पुलिस मलाड में सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा की मौत के मामले में संबंधित थाने से जांच से जुड़ी फाइल मांगी तो बताया गया सब कम्प्यूटर से डिलीट हो गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जब तक पटना पुलिस सुशांत मामले की जांच कर रही थी, तब तक मुंबई पुलिस उतनी बेचैन नहीं दिखी जितनी दिशा के मामले में।

अपने ही जाल में फंसती जा रही मुंबई पुलिस
दिशा के मामले की जांच शुरू होते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई। बुधवार को मुंबई पुलिस ने दिशा मामले में आम लोगों से सबूत देने की अपील की है। पुलिस की मानें तो दिशा मामले के सबूत गायब होने या सबूत नष्ट करने के बाद अब मुंबई पुलिस अपने ही बुने जाल में फंसती जा रही है।

पटना एसपी मुंबई में क्वॉरंटीन
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने नहीं छोड़ा है। फिलहाल वो मुंबई में होम क्वॉरंटीन हैं। कहा जा रहा है कि वो क्वॉरंटीन की अवधि को पूरा करने के बाद ही वापस पटना आ सकते हैं।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment