महमूदाबाद, सीतापुर
सीतापुर जिले में यूकेलिप्टस लकड़ी की छिलाई करने वाली मशीन को चांदपुर बाजार ले जाते समय ट्रैक्टर का अगला पहिया फट गया। अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया। ट्रैक्टर पर बैठे आठ लोगों में से एक व्यक्ति छलांग लगाकर कूद गया जबकि छह लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जसीबी की मदद से लोगों को निकाला तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। चार घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर मछली मंडी बाबाकुटी के पास महमूदाबाद से यूकेलिप्टस लकड़ी की छिलाई करने वाली मशीन को सात मजदूर ट्रैक्टर से चांदपुर लेकर जा रहे थे। सभी मजदूर बिसवां कोतवाली क्षेत्र के शक्तिनपुरवा गांव के थे। अचानक अगला दाहिना टायर फट गया जिससे अनियंत्रित ट्रैक्टर करीब 15 फिट गहरी खाई में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर को अनियंत्रित होता देख ट्रैक्टर पर सवार एक युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि चालक समेत सात अन्य सवार ट्रैक्टर व मशीन के नीचे दब गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने ग्रामीणों व पुलिसबल के साथ तीन जेसीबी की मदद से दबे लोगों को बाहर निकाला तब तक वीरेंद्र (23) पुत्र राजेंद्र कश्यप व दीपू रावत (20) पुत्र रामदयाल की मौत हो चुकी थी जबकि बृजेश (19) पुत्र संतलाल, अंशुल (18) पुत्र रामकुमार, लल्लन (52) पुत्र आदी हसन और खुशीराम (28) पुत्र भोलई घायल हो गए। घायलों को डायल 100 व 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लल्लन को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पाकर एसडीएम गिरीश कुमार झा व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।