भोपाल
आज नर्मदा जयंती है. नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में आज से नर्मदा महोत्सव शुरू हो रहा है. सीएम कमलनाथ इसका उद्घाटन करेंगे. उत्सव 3 दिन चलेगा. इस दौरान तमाम धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां होंगे. महोत्सव में शामिल होने पूरे देश से कलाकार और सैलानी यहां आए हैं. अमरकंटक में आकर्षक साज-सज्जा की गयी है.
नर्मदा जयंती पर अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव 2020 का भव्य आयोजन हो रहा है. महोत्सव 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा. नर्मदा महोत्सव के शुभारंभ में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति, राज्यसभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं.तीन दिन के इस उत्सव में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर और मैथली ठाकुर भी आ रहे हैं.
महोत्सव के उद्धाटन के बाद आज सामूहिक योग और ट्रैकिंग भी होगी. उत्सव का दूसरा दिन बेटियों को समर्पित रहेगा. 1 फरवरी को 21 सौ बच्चियों को भोज कराया जाएगा. पूरे दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर कार्यक्रम होंगे.शाम को प्रसिद्ध बाल गायिका मैथली ठाकुर संगीत मय प्रस्तुति देंगी.कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर और उनका बैंड कैलाशा अपना कार्यक्रम प्रजेंट करेगा. इस आयोजन का सबसे आकर्षक पहलू है आदिवासी संस्कृति की छटा. 100 से ज़्यादा नृतक दल यहां कर्मा, सुआ, शैला जैसे 8 प्रकार के नृत्य पेश करेंगे.