मनोरंजन

सीआइएसएफ डिफेंडर और एफपीएम राइडर के बीच खेला गया क्वार्टर फाइनल मैच

ऐबु कप सीजन- 2 का इक्कीसवें दिन 4 क्वाटर फाइनल मैच हुए

भोपाल. बीएचईएल के कच्ची मार्केट स्थित ग्राउंड पर खेले जा रहे ऐबु कप के सीजन-2 के इक्कीसवें दिन क्ववार्टर फाइनल मैच खेले गए। सीआइएसएफ डिफेंडर और एफपीएम राइडर के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। इसमें एफपीएम राइडर ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 76 रन का स्कोर खड़ा किया। सीआइएसएफ डिफ़ेंडर के गेंदबाजों ने एक बार फिर कसी हुई गेंदबाजी की। इसमें संदीप राणा, राम मूर्ति, धीरज सिंह ने 2-2 विकेट, अश्विनी ने 1 विकेट लिया। जबाव में सीआइएसएफ डिफेंडर ने 7.2 ओवर में 3 विकेट गवांकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। विकास ने 28 रन और धीरज सिंह ने 22 रन की पारी खेली।

सीआइएसएफ डिफ़ेंडर ने मैच 7 विकेट से जीता
धीरज सिंह आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गये। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एलईएम रॉयल्स और एसटीएम फाइटर के बीच खेला गया। एलईएम रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवर मे 1 विकेट खोकर 135 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के ओपनर बल्लेबाज कुनाल पाटिल और देवेंद्र नायक ने 60-60 रन की पारी खेली। जबाव मे एसटीएम फाइटर 8.4 ओवर मे 66 रन बनाकर आल आउट हो गई। शेखर ने 3 कुनाल और जितेंद्र नेे 2-2 विकेट लिए।

एलईएम रॉयल्स ने मैच 69 रन से जीता
कुनाल पाटिल आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गये।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच एसटीएम सुपर किंग्स और टीजीएम टाइटन के बीच खेला गया। टीजीएम टाइटन ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 102 रन का स्कोर खड़ा किया। विशाल वाणी ने 39 रन की पारी खेली। जबाव में एसटीएम सुपर किंग्स के कप्तान लक्ष्मण तोमर की 28 बॉल मे नाबाद 77 रन की विस्फोटक पारी के दम से 8 ओवर मे 3 विकेट गवा कर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

एसटीएम सुपर किंग्स ने मैच 7 विकेट से जीता। लक्ष्मण तोमर आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गये। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच ट्रैक्शन टाइगर और हाइड्रो एवेंजर्स के बीच खेला गया। हाइड्रो एवेंजर्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवर मे अपने सभी 10 विकेट खोकर 78 रन का स्कोर खडा किया । हनुमान ने 24 रन की पारी खेली। मिथलेश और दिनेश ने 3-3 विकेट लिए। जबाव में ट्रैक्शन टाइगर ने पंकज 26 रन और मिथलेश तिवारी के 21 की पारी के दम से मैच 7.2 ओवर मे 3 विकेट गवा कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ट्रैक्शन टाइगर ने मैच 7 विकेट से जीता। मिथलेश तिवारी आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गये।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment