बिलासपुर
प्रतिबंधित संगठन सिमी के फरार कथित आतंकी को बिलासपुर के एनआईए कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड के लिए भेज दिया है। रायपुर पुलिस ने अजहर उर्फ केमिकल अली उर्फ अजहरुद्दीन को 2 दिन पहले हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वह दुबई भागने की फिराक में था। रायपुर पुलिस की एक टीम आज यहां पहुंची और उसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनडी तिगाला जो एनआईए के विशेष जज है, की कोर्ट में पेश किया।
मालूम हो कि वर्ष 2013 में पटना एवं बोधगया में वह बम विस्फोटों में सिमी के 18 लोगों को कथित रूप से लिप्त पाया गया था। इनमें से 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अजहरुद्दीन पिछले 6 सालों से फरार चल रहा था। आरोपी अजरुदीन (32 वर्ष) रायपुर के मौदहापारा करने वाला है। 2013 के बम विस्फोटों में लिप्त लोगों को कथित रूप से उसके द्वारा छिपने के लिए जगह दिए जाने का आरोप है। इसके अलावा उस पर सिमी के प्रचार प्रसार में और बैठ के आयोजित करने में लिप्त होने का भी आरोप है।