भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की लेटर पॉलिटिक्स अपनी ही सरकार को घेर रही है। सिंधिया ने हाल ही में कुछ मामलो में सरकार से ऐसी मांग कर डाली की वह पार्टी के वोट बैंक पर बड़ी चोट पहुंचा सकता है। वहीं दिग्विजय सिंह की इन पत्रों और सोशल साइटस के जरिए मांगे सरकार की परेशानी का सबब बन सकती है।
…तो एससी वर्ग होगा खफा
शिवपुरी में अनुसूचित जाति वर्ग के अविनाश और रोशनी की हत्या के मामले में सिंधिया ने ऐसी मांग पत्र के जरिए कमलनाथ से कर दी है, जो पार्टी के परेशानी का कारण बन सकती है। यदि सरकार ने यह मांग नहीं मानी तो इस वर्ग के लोग कांग्रेस से खफा हो सकते हैं। वहीं यदि मांग मान ली तो ऐसे हादसे होने पर सरकार को अपना खजाना हर वक्त खोले रखना होना।
बिजली कटौती बड़ी समस्या
वहीं इसी दिन सिंधिया ने श्योपुर की जनता को लेकर मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि गेहूं के बोनस पर 180 रुपए अब तक किसानों को नहीं दिया गया है। वहीं उन्होंने बिजली कटौती को क्षेत्र की बड़ी समस्या भी बताया।