छत्तीसगढ़

सिंचाई विस्तार के लिए 53 करोड़ स्वीकृत

रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा कोरिया जिले में 6, सरगुजा जिले के 3, बलरामपुर रामानुजगंज जिले के एक, बस्तर जिले के और कांकेर जिले के 4-4 सिंचाई जलाशयों के जीर्णोंद्धार एवं नहर नाली विस्तार के लिए 53 करोड़ 09 लाख 44 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से 5 जिले के 4431 हेक्टेयर क्षेत्र के सिंचाई रकबा में वृद्धि होगी।

जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी अनुसार कोरिया जिले के भरतपुर अंतर्गत बरौता जलाशय योजना के नहर एवं माइनर नहर की मरम्मत एवं सी.सी. चैनल का निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ 19 लाख 93 हजार रूपए, विकासखण्ड-खडगवां अंतर्गत बरदर जलाशय योजना के नहरों का जीर्णोद्धार कार्य हेतु एक करोड़ 87 लाख रूपए, विकासखण्ड-बैकुण्ठपुर अंतर्गत गोबरी जलाशय योजना के नहरों का जीर्णोंद्धार कार्य हेतु एक करोड़ 67 लाख 66 हजार रूपए, गोबरी जलाशय योजना के नहरों की जीर्णोंद्धार कार्य हेतु 2 करोड़ 96 लाख 79 हजार रूपए, सिलफोड़ा जलाशय के आर.डी. 0 से 300 मिट्टी के कार्य एवं लाईनिंग माईनर में सी.सी. चैनल का जीर्णोंद्धार हेतु 2 करोड़ 2 लाख 50 हजार रूपए, विकासखण्ड-खडगवां अंतर्गत बंजारीडांड जलाशय योजना के नहरों का जीर्णोद्धार कार्य हेतु एक करोड़ 33 लाख 45 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment