रायपुर
राज्य शासन ने तीन सिंचाई योजनाओं के कार्यो के लिए पांच करोड़ 47 लाख 49 हजार रूपए स्वीकृत किए है। स्वीकृत योजनाओं में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड बिलाईगढ़ की गोविंदवन जलाशय के शीर्ष एवं नहरों के जीर्णोद्धार और लाईनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 73 लाख 85 हजार रूपए स्वीकृत किए है। सिंचाई योजना के इन कार्यो के पूर्ण हो जाने पर 17 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा हो जाएगी। इस तरह इस योजना से क्षेत्र में कुल 417 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलने लगेगी।
जिले के बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ही बम्हनपुरी जलाशय के विभिन्न कार्यो के लिए एक करोड़ एक लाख 43 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इस कार्य के पूर्ण हो जाने पर लगभग 85 हेक्टेयर क्षेत्र से ज्यादा रकबे में सिंचाई प्रस्तावित है। राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड राजनांदगांव की इंदावानी जलाशय के लाईनिंग कार्य के लिए एक करोड़ 72 लाख 21 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इस कार्य के पूर्ण होने पर 139 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजनाओं के इन कार्यो को पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।