मध्य प्रदेश

साम्प्रदायिक सद्भाव बचाए रखना मेरी जिम्मेदारी : ज्योतिरादित्य सिंधिया

श्योपुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अलग अलग जिले के दौरे पर हैं| श्योपुर पहुंचे सिंधिया ने जमातखाना में मुस्लिम समाज के विभिन्ना संगठनों से संवाद किया| इस दौरान सिंधिया ने कहा सरकार किसी की भी हो साम्प्रदायिक सद्भाव बचाए रखना मेरी जिम्मेदारी है और मैं इस जिम्मेदारी को भलि-भांति निभाने में सक्षम हूं। मेरी सरकार आपकी बात नहीं सुनेगी तो मैं आपकी आवाज बनूंगा।

 शहर काजी अतीक उल्लाह कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सिंधिया से लोगों ने उनकी ही सरकार में भेदभाव करने की शिकायत की| वहीं जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाए| इस पर सिंधिया ने कहा मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि सरकार किस की है, लेकिन अभिव्यक्ति के अधिकार को नहीं छीना जाना चाहिए, मैं इस बात का पक्षधर हूं। अगर मेरी सरकार भी आपकी बात नहीं सुनेगी तो मैं आपकी आवाज बनूंगा। इस दौरान युवा नेता मुख्त्यारि खान ने विधायक बाबू जण्डेल पर आरोप लगाया कि कलेक्टर ने मुस्लिम समुदाय के गरीब वर्ग के लोगों की किलागेट पर रखी गुमटियां जेसीबी से तोड़कर उन्हें बेरोजगार कर दिया और विधायक ने हमारा फोन तक नहीं उठाया।

मोतीकुंज मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से संवाद किया| इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सिंधिया से कहा  सरकार हमारी, नेता हमारे, फिर भी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार सिर्फ मंत्री और विधायक तक सीमित रह गई है। कांग्रेस नेता कुंजविहारी जाट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं के संरक्षण में जिले भर में अफीम-गांजा, स्मेंक और कराहल में शराब का कारोबार चल रहा है, रेत पर प्रतिबंध लगा रखा है, जिससे निर्माण कार्य बंद है और मजदूरों के भूखा मरने की नौेबत आ गई है।  वहीं कराहल में वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार गुप्ता ने कहा कि महाराज प्रभारी मंत्री संगठन और कार्यकर्ताओं का कोई काम नहीं करते हैं। किसी काम के लिए बोलो, तो वह कहते हैं कि विधायक सीताराम आदिवासी के पास जाओ। महाराज आप ही बताओ हम क्या करें। सिंधिया यह शिकायत सुनकर बोले कौन हैं प्रभारी मंत्री, तब पूर्व विधायक रामनिवास रावत में कहा लाखन सिंह यादव, तो सिंधिया मुस्कुराकर बोले में बात करता हूं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment