खेल

साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका, कप्तान डुप्लेसी बोल्ड

 रांची
 रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस मुकाबले में अब तक भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में साउथ अफ्रीका को पहला झटका कप्तान फाफ डुप्लेसी के रूप में लगा जो क्लीन बोल्ड हो गए। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं।

9/2 से आगे खेलते हुए साउथ अफ्रीका का मैच के तीसरे दिन फाफ डुप्लेसी के रूप में पहला झटका लगा। दक्षिण अफ्रीका की तीसरा विकेट कप्तान के रूप में लगा जो एक रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

मैच के पहले दो दिन खराब रोशनी के कारण कम ओवर फेंके जा सके। बावजूद इसके भारतीय टीम का इस मैच में अब तक पलड़ा भारी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के दोहरे शतक और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक के दम पर 497/9 पर पारी घोषित कर दी। इसके बाद 9 पर साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेज दिया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment