वाराणसी
जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर की बर्खास्तगी समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित छात्राओं के रुख को देखते हुए बीएचयू में साइंस हास्टल के चैनल गेट पर ताला लगा दिया गया है। किसी छात्रा को बहुत जरूरी होने पर ही इस शर्त के साथ बाहर आने दिया जा रहा है कि वह विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगी।
शैक्षणिक टूर के दौरान अश्लील हरकत करने में दोषी करार दिये गए बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफसर शैलकुमार चौबे को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विज्ञान संस्थान के छात्र-छात्राअों का शनिवार से सिंह द्वार पर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। रविवार को दूसरे दिन भी धरना जारी है।
प्रदर्शन कर रही छात्राओं की मांग है कि आरोपी प्रो. एसके चौबे को बीएचयू से बाहर किया जाए। इसके साथ ही वर्ष-2013 में प्रस्तावित महिला उत्पीड़न सेल की स्थापना की जाए। छात्र कुलपति को मौके पर बुलाने अौर तत्काल कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
रविवार की सुबह कुलपति के नाम से लिखित आदेश हास्टलों पर पहुंचा। इसमें कहा गया है कि आज हास्टल का गेट बंद रहेगा। बहुत जरूरी होने पर उन्हीं छात्राअों को बाहर जाने दिया जा रहा है जो लिखकर दे रही हैं कि 'वो विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं लेंगी अौर प्रदर्शन स्थल के आस-पास नहीं रुकेंगी। अपना काम खत्म करके सीधे हॉस्टल वापस आ जाएंगी।
कुलपति का निर्देश वैसे तो सभी हास्टलों पर पहुंचा लेकिन केवल साइंस हास्टल के ही चैनल गेट पर ताला दिखाई दिया। इस बाबत हॉस्टल प्रशासन कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। कहा गया कि ऐसा छात्राओं की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।