मध्य प्रदेश

सांवेर जेल के निर्माण कार्य को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार

जबलपुर
 हाईकोर्ट ने सांवेर जेल के निर्माण कार्य के सिलसिले में टिप्पणी करते हुए मध्यप्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। यहां निर्माण कार्य बंद पड़ा है और इसीपर टिप्पणी करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार जनता का पैसा बर्बाद कर रही है। इस निर्माण कार्य में अब तक 17 करोड़ 91 लाक रूपये खर्च किये जा चुके हैं और उसके बाद यकायक प्रोजेक्ट रोक दिया गया। इतनी राशि खर्च करने के बाद भी जो निर्माण कार्य किया गया वो अब जर्ज स्थिति में है और इसे गंभीर मामला मानते हुए हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह से दो हफ्ते के भीतर शपथ पत्र दायर कर विस्तार से जानकारी मांगी है। ऐसा न करने पर उन्हें स्वयं कोर्ट में हाज़िरी लगानी पड़ेगी। आपको बता दें कि हाईकोर्ट द्वारा ये टिप्पणी सांवेर जेल में बंद हो चुके काम को लेकर एक जनहित याचिका पर की गई है।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment