छत्तीसगढ़

सहायक प्राध्यापकों के 1384 पदों की भर्ती परीक्षा हो सकती है रद्द

रायपुर
पीएससी ने 1384 पद हेतू सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए 23 जनवरी को विज्ञापन जारी किया था। 9 महीने बाद भी भर्ती परीक्षा नहीं हो पाई है। जानकारी आ रही है कि भर्ती परीक्षा निरस्त हो सकती है। उच्च शिक्षा विभाग संचालनालय की ओर से एक प्रस्ताव बनाया गया है। जो सरकार तक पहुंच चुकी है लेकिन अभी भी अधिकारियों का एक तबका यह कह रहा है कि कोर्ट में 2-3 याचिकाएं लगी है जिसका जवाब पेश नहीं किया जा सका है। जल्द ही जवाब देंगे,भर्ती निरस्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं हैं।

दरअसल पुलिस आरक्षक भर्ती का प्रकरण जब पिछले दिनों चर्चा में आया तभी सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा का मामला भी गरमाया। प्रदेश के कालेजों में कुल 1384 पदों पर भर्ती के लिए पीएससी के माध्यम से विज्ञापन जारी हुआ था 23 जनवरी को। 4फरवरी से 5 मार्च तक आनलाईन आवेदन मंगवाए गए। हजारों आवेदन आए। कुछ बिंदुओं को लेकर कुछ अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। जिसका जवाब विभाग देने में अभी तक अक्षम रहा है। इन विवादो से बचने के लिए भर्ती परीक्षा को ही रद्द करने की तैयारी में विभाग जुट गया है। यदि भर्ती परीक्षा निरस्त की जाती है तो विभाग दोबारा विज्ञापन नहीं  नहीं निकाल पायेगा इसलिए कि मामला कोर्ट में लंबित हैं। लेकिन भर्ती परीक्षा निरस्त होने की पुख्ता जानकारी आ रही है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment