देश

सरकार के 100 दिनः मौजूदा आर्थिक हालात टेंपरेरी, डरें नहीं: जावड़ेकर

 
नई दिल्ली 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनियाभर में भारत की साख बढ़ी है. कश्मीर मामले पर पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, शायद ही किसी सरकार में इतने कार्य कभी 100 दिन में हुए हों. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का फैसला, किसानों को पेंशन इन सब योजनाओं की तैयारी चुनाव के पहले ही शुरू कर दी गई थी.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने सफलताओं पर किताब जारी की, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार को अर्थव्यवस्था के सवालों ने सबसे ज्यादा बेचैन किया. खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के सवाल पर प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि यह माहौल टेंपरेरी है क्योंकि भारत की बुनियादी अर्थव्यवस्था मजबूत है. वहीं, एफडीआई के सवाल पर जवाब देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि भारत में एफडीआई आने की संख्या चीन के मुकाबले बेहतर है. अर्थव्यवस्था पर सरकार के दावों को लेकर आजतक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'मौजूदा आर्थिक हालात टेंपरेरी है और इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है.'
 
यूपीए सरकार में भी ऐसे हालात हुए थे
देशभर में अलग-अलग सेक्टर में बड़ी संख्या में नौकरियों में हो रही कटौती के सवाल पर जावड़ेकर ने कहा कि ऐसे हालात कई देशों में कई बार हुए हैं. यूपीए के कार्यकाल में ऐसे हालात हुए थे, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये टेंपरेरी हालात हैं जो कि जल्दी ही बेहतर होंगे. वैसे मोदी सरकार के 100 दिनों के जश्न में अर्थव्यवस्था के सबसे ज्यादा सवालों ने यह साफ कर दिया है की उसके सामने इकोनॉमी न सिर्फ बचाए रखना बल्कि उसे मजबूत रखना सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी.

10 करोड़ कार्ड जारी किए
वहीं, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आयुष्मान भारत हमारी सरकार की सबसे महात्वकांक्षी योजना रही है. इसके तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक चिकित्सा सहायता मिलती है. इस योजना के तहत 10 करोड़ कार्ड जारी किए जा चुके हैं और 10 हजार वेलनेस सेंटर खोले गए हैं.

भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अनुच्छेद 370 के खत्म होने से जम्मू-कश्मीर के लोगों को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का फायदा मिलेगा. कश्मीर में जीवन सामान्य है, 35 दिनों में गोली नहीं चली और एक मौत नहीं हुई.प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत तेजी से काम हुआ है. दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में साफ संदेश दिया कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment