मध्य प्रदेश

समर्थन मूल्य पर खरीदी अप्रैल में शुरू, 89 हजार किसानों ने कराए पंजीयन

सागर
समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीदी में शामिल होने के लिए चल रहे पंजीयन सोमवार रात के बाद बंद कर दिए गए हैं। २ मार्च को आखिरी तारीख होने के चलते रात ११ बजे तक पंजीयन का सर्वर खुला रहा। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जिले के ८९१७१ किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन कराए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा ७९८८७ पंजीयन गेहूं के लिए किए गए हैं। इसके अलावा चना के लिए ४०३४७, मसूर के लिए १८९६० और सरसों की उपज बेचने के लिए ६७९ किसानों ने अपने पंजीयन कराए हैं। हालांकि यह पंजीयन बीते सालों की तुलना में अभी भी कम हैं। पंजीयन का काम समाप्त होने के बाद अब प्रशासनिक अमला अप्रैल से शुरू होने वाली समर्थन मूल्य खरीदी की तैयारियों में जुट गया है।

– सबसे ज्यादा उज्जैन में हुए पंजीयन

खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा १ लाख २३६ किसानों के पंजीयन उज्जैन जिले में हुए हैं। इसके बाद ९०१७२ पंजीयन कर विदिशा दूसरे, ८९१७१ पंजीयन सागर, ८९०९३ पंजीयन सीहोर और ७९१९९ पंजीयन कर रायसेन जिला प्रदेश में पांचवे स्थान पर है। पूरे प्रदेश में सबसे कम पंजीयन अनूपपुर जिले में हुए हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment