मध्य प्रदेश

सट्टे के अड्डे पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई

इंदौर
प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच और तिलकनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टे के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की है| मौके से पुलिस ने चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है, वहीं उनके पास से नकदी सहित करोड़ों रुपए के हिसाब पर्ची में मिला है| पुलिस ने मौके से 5 कैल्कुलेटर, 11 मोबाईल, रजिस्टर/डायरी, फर्जी सिम कार्ड, 2 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए है।

जानकारी के मुताबिक सट्टे का यह अड्डा नितलकनगर क्षेत्र के वंदना नगर स्थित यूरेसिया स्कूल परिसर के ऊपर किराए के मकान में चल रहा था| हाई टेक तरीके से सट्टा संचालित किया जा रहा था| आरोपियों द्वारा व्हाट्सऐप के माध्यम से ‘मिलन तथा कल्याण‘ नामक सट्टे के भाव हजारों लोगों को एक साथ भेजे जाते थे। सट्‌टे में जीते गए पैसों का ऑनलाइन भुगतान भी किया जाता था| फर्जी नाम से प्राप्त सिम कार्ड का उपयोग कर पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे आदि माध्यमों से पैसा ट्रांसफर किया जाता था|  

पुलिस कार्रवाई में पकड़ाए गए आरोपी में  सुनील पिता नानूराम कुमावत (32)  निवासी विराट नगर मूसाखेडी, राहुल पिता कैलाश कुमरावत (20) निवासी संजय नगर, खरगौन हाल मुकाम राजश्री पैलेस कालोनी तिलक नगर इंदौर, जयपाल पिता बने सिंह सोलंकी (35) निवासी नगीन नगर एवं अमरीश पिता छगनलाल राठौर (40) निवासी हनुमान मार्ग बागली जिला देवास हाल मुकाम राजश्री पैलेस कालोनी शामिल है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment