राजनीति

संसदीय समिति से बाहर होने पर बोले शशि थरूर- परंपरा तोड़ रही सरकार

नई दिल्ली

17वीं लोकसभा के लिए संसद की स्थायी समितियों का गठन किया गया है. लेकिन इस बार वित्त और विदेश मंत्रालय से जुड़ी स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्षता कांग्रेस को नहीं सौंपी गई है. पिछली लोकसभा में इन स्टैंडिंग कमेटियों की अध्यक्षता कांग्रेस कर रही थी. स्थायी समिति की अध्यक्षता नहीं सौंपे जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति भी जताई है.

शशि थरूर ने ट्वीट किया, 'यह आधिकारिक है: सरकार ने विदेश मामलों की समिति की अध्यक्षता करने वाले प्रमुख विपक्षी दल की परंपरा को समाप्त करने का निर्णय लिया है. जाहिर तौर पर अब बीजेपी सांसद इसके बजाय बीजेपी सरकार को जवाबदेह ठहराएंगे. एक परिपक्व लोकतंत्र के रूप में हमारी नरम शक्ति, छवि और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को एक और झटका लगा है.'

शशि थरूर ने कहा, 'संसद के स्थायी समितियों के पूरे इतिहास में, विदेश मामलों पर समिति का नेतृत्व हमेशा लोकसभा में विपक्षी सांसद द्वारा किया जाता रहा है. हमारी विदेशी नीति की परंपरा अद्वीतीय है. हमारे राजनीतिक मतभेद देश की सीमाओं पर ही रुकने खत्म हो जाने चाहिए. यह निराशाजनक है.'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment