देश

संत रविदास मंदिर: अब 400 स्कॉयर मीटर में बनेगा, SC ने माना प्रस्ताव

नई दिल्ली
राजधानी में नया संत रविदास मंदिर बनवाने के केंद्र के नए प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। बता दें कि केंद्र ने सोमवार को कहा कि वह मंदिर की पुरानी जगह पर ही 400 स्कॉयर मीटर जगह देने को राजी है। पहले केंद्र ने 200 स्कॉयर मीटर जगह देने की बात कही थी, जिसपर सहमति नहीं बन पाई थी।

बता दें कि यह मंदिर दक्षिण दिल्ली में स्थित है, जिसको हटाने पर दिल्ली-एनसीआर में काफी विरोध हुआ था। तब दलितों द्वारा जंतर-मंतर पर एक बड़ा प्रदर्शन भी किया गया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि मंदिर ध्वस्त करने पर जिन्होंने प्रदर्शन किया था उन सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर निर्माण के लिए कमेटी बनाने का आदेश दिया है। यह कमिटी 6 हफ्ते में बनेगी को मंदिर निर्माण के मामले को देखेगी। यह भी कहा गया है कि मंदिर के आसपास कोई कमर्शन ऐक्टिविटी नहीं होगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment