रायपुर
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने संत गुरू घासीदास जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने कहा है कि गुरू घासीदास जी ने समाज को प्रेम और सद्भावना का संदेश दिया. उन्होंने समाज में व्याप्त भेदभाव एवं असमानता को दूर कर समतामूलक समाज स्थापित करने पर बल दिया. इस अवसर पर हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए.
बता दें कि गुरु घासीदास जी का जन्म- 18 दिसंबर 1756 में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गिरौद नामक ग्राम में हुआ था. उनके पिता का नाम मंहगू दास तथा माता का नाम अमरौतिन था और उनकी धर्मपत्नी का सफुरा था. गुरू घासीदास को ज्ञान की प्राप्ति छतीसगढ के रायगढ़ जिला के सारंगढ़ तहसील में बिलासपुर रोड (वर्तमान में) मंदिर स्थित एक पेड़ के नीचे तपस्या करते वक्त प्राप्त हुआ माना जाता है.