अंबिकापुर
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा का प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होने प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं पहुंचे हुए थे। बारिश के कारण अचानक समारोह स्थगित कर दिया गया है। ग्राम भकुरा स्थित निमार्णाधीन विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था। राज्यपाल अनसुइया उईके कार्यक्रम में शामिल होने वाली थी।
2008 में विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहले दीक्षांत समारोह का अब तक यहां के छ़ात्र-छात्राओं को इंतजार था। दीक्षांत समारोह में 261 स्वर्ण पदक एवं 72 पीएचडी की उपाधि छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली थी। कुलपति डा. रोहिणी प्रसाद ने समारोह के संबंध में बताया है कि वर्ष 2011 से 2019 के बीच बीए, बीएससी, एमएससी, बीकाम, एमकाम, एलएलबी, बीटेक, एमटेक के 261 टापरों को स्वर्ण पदक और72 शोधार्थी छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि दी जाने वाली थी। समारोह में विशेष क्षेत्र में काम करने वालों को डी लिट की मानद उपाधि भी प्रदान की जाती। ऐसे में आज सामारोह के स्थगित होने से इनमें कुछ निराशा है। फिलहाल जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।