खेल

श्रेयस अय्यर ने विराट-रोहित को दिया मैच फिनिशिंग पारी का क्रेडिट

नई दिल्ली
युजवेंद्र चहल के टॉक शो 'चहल टीवी' में इस बार गेस्ट बनकर आए श्रेयस अय्यर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच के हीरो श्रेयस अय्यर रहे। उन्होंने 29 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों के साथ नाबाद 58 रनों की पारी खेली। इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए श्रेयस अय्यर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। श्रेयस की पारी के बारे में बात करते हुए चहल ने पूछा, 'क्या यह मेरी संगत का असर है या आप नेचुरली ऐसे कर रहे हैं?'

इसका जवाब देते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा, 'यह बिल्कुल आपकी संगत का असर है। जिस तरह आप हमारा मनोरंजन करते रहते हैं, उससे महसूस ही नहीं होता कि हम मैच खेलने जा रहे हैं।' मैच विनिंग पारी के बारे में बात करते श्रेयस ने बताया, 'पार्टरनशिप की जरूरत थी। ग्राउंड भी बहुत छोटा था। हमारे लिए जरूरी था कि मैच को आखिर तक लेकर जाएं। और यहां ऐसा सुनने में आया है कि 4 ओवर में 50 रन भी चेज हो सकता है।'

उन्होंने कहा, 'हम लोगों ने यही सोचा था कि ओवर में एक बाउंड्री आ जाए तो उसके बाद बॉलर अपने आप प्रेशर में आ जाएंगे। जितना स्ट्राइक रोटेट करें और लूज डिलीवरी में एक चौका आ जाए तो बहुत ही अच्छा है।'

क्या यह श्रेयस अय्यर की बेस्ट पारी है? इस पर अय्यर ने कहा, 'बहुत ही अच्छा लगता है, जब आप मैच फिनिश करते हैं। इसकी फीलिंग ही एक अलग-सी है। और जब आप सिक्स मारकर मैच फिनिश करते हो तो वो अलग ही लेवल का फिलिंग है। मुझे यही अच्छा लगता है कि जब मैं पिच पर रहूं तो मुझे फिनिश करके आना है। आपकी टीम में इतने अच्छे-अच्छे प्लेयर्स हैं। विराट भाई, रोहित भाई… तो उन्हें देखकर… उनकी संगत में रहकर फीलिंग आती है कि मुझे भी कभी तो फिनिश करना है। और यह मेरे लिए बहुत ही अच्छा मूमेंट था।'

चहल ने कहा, जैसे पहले माही भाई थे, वो लास्ट में छक्का मारते थे। फिर मैं आया, फिर आप आए? इस पर श्रेयस अय्यर ने कहा, 'हां, मुझे इसी बात का गुस्सा है कि आप मेरे से पहले आए। मैंने हमेशा से यही सोचा था कि आपको ओवरटेक करना है, लेकिन आप मुझसे आगे निकल गए।'

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment