छत्तीसगढ़

शौचालय निर्माण में गड़बड़ी,जांच की मांग

मुंगेली
मुंगेली जिले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम बिहारी त्रिवेदी (खपरी) ने पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलकर पथरिया नगर पंचायत में पिछले कुछ वर्षों में हुए शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच-कार्रवाई एवं वहां के लोगों की समस्याएं दूर करने की मांग की है।  

श्री त्रिवेदी ने अपनी शिकायत में कहा है कि पथरिया नगर पंचायत के करीब 7 सौ हितग्राही जिन्होंने स्वयं के खर्च से शौचालय निर्माण करा लिया है, उन्हें 19 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशि का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं नगर पंचायत अधिकारियों ने उसे ठेकेदार द्वारा निर्मित बताकर 2 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। उन्होंने बताया है कि करीब 2 सौ लोग शौचालय निर्माण कराने के लिए एक-एक हजार रुपये नगर पंचायत में 3 साल पहले जमा कराया था। वहां भी आज तक शौचालय निर्माण कराने का आदेश नहीं दिया गया है। दूसरी ओर 3 सौ पुराने शौचालय को नया बताकर 19 हजार की दर से भुगतान कर दिया गया। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि वर्ष-2008 में जब पथरिया ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया। उस समय पूर्व सरपंचों ने नगर पंचायत को 48 जरूरतमंद लोगों को पट्टा देने की जानकारी दी थी। भू-माफियों ने सरकारी व आबादी जमीन का पूर्व सरपंचों एवं पूर्व तहसीलदारों के नाम पर करीब दो हजार फर्जी पट्टे  बनवाकर लाखों की कमाई की है, जिसकी शिकायत जिलाधीश मुंंगेली एवं नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से की गई है। उन्होंने उप संचालक नगरी प्रशासन बिलासपुर को 3 महीने पूर्व जांच आदेश दिया था, पर अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment