सूरत
भारतीय महिला क्रिकेट में मंगलवार का दिन युवा खिलाड़ी शैफाली वर्मा के लिए तब खास बन गया, जब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटनैशनल मैच में डेब्यू का मौका मिला। अपने पहले इंटरनैशनल मैच में भले ही यह 15 वर्षीय खिलाड़ी बगैर खाता खोले आउट हो गईं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भारतीय क्रिकेट इतिहास में खास मुकाम छू लिया।
15 वर्षीय शैफाली भारत के लिए इंटरनैशनल क्रिकेट खेलने वाली दूसरी सबसे युवा (कम उम्र की) खिलाड़ी हैं। शैफाली से पहले गार्गी बैनर्जी उनसे भी कम उम्र में डेब्यू करने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं। गार्गी ने 14 साल की उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर विडियो शेयर किया जिसमें शैफाली को टीम इंडिया की कैप दी गई। अपनी पहली इंटरनैशल पारी में शैफाली ने 4 गेंदों का सामना किया और वह बगैर खाता खोले आउट हो गईं। हालांकि भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा की दमदार बोलिंग के दम पर मेहमान साउथ अफ्रीका को 11 रन से मात दी।