आजकल लोगों के पास ज्यादा समय नहीं रहता है। ऐसे में लोग अपनी लाइफस्टाइल को ज्यादा मेनटेन नहीं रख पाते हैं। ऑफिस जाने वाले लोगों को अक्सर शेविंग करने की जरूरत पड़ती है। हालांकि कई बार शेविंग करने से चेहरे पर भी असर पड़ता है।
शेविंग करने से पहले अपने चेहरे को गीला करके हल्के हाथों से मसाज दीजिए। इसके बाद शेविंग करने से आपको दिक्कत नहीं होगी और आपके चेहरे पर निखार बना रहेगा। नीचे जानें शेविंग करने से पहले अपनाई जाने वाली कुछ टिप्स और उसके फायदे….
शेविंग किट को करें साफ
शेविंग करने से पहले जरूरी है कि आपकी शेविंग किट पूरी तरह साफ हो। ऐसा करने से आपके चेहरे पर शेविंग के बाद कोई इन्फेक्शन नहीं होगा और आप पिम्पल आदि की समस्या से भी बचे रहेंगे। शेविंग किट को साफ करने के लिए डेटोल या गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें।
सही से करें शेविंग ब्रश का चुनाव
शेविंग करने से पहले हमेशा शेविंग क्रीम को किसी अच्छे शेविंग ब्रश के जरिए चेहरे पर लगाएं। ध्यान दें कि यह शेविंग ब्रश बहुत ही मुलायम होना चाहिए। इससे आपके चेहरे की त्वचा पर रगड़ नहीं उत्पन्न होता है और चेहरे की त्वचा शेविंग के बाद खिली-खिली नजर आती है।
रूखी त्वचा वाले अपनाएं ये तरीका
रूखी त्वचा वाले लोग शेविंग करने से पहले अपने चेहरे पर रात में थोड़ा सा सरसों का तेल या बादाम तेल लगाकर सोएं। इससे चेहरे की त्वचा मुलायम हो जाएगी। इसके बाद शेविंग करने से चेहरे पर चमक बनी रहेगी।
कड़े बालों के लिए अपनाएं ये नुस्खा
कुछ लोगों की दाढ़ी के बाल कड़े होते हैं। ऐसे लोग गर्म पानी में भीगी हुई तौलिया को अपने चेहरे पर 2-3 मिनट तक रखें। उसके बाद शेविंग करने से उन्हें जरा भी दिक्कत नहीं होगी और रेजर लगने का खतरा भी कम हो जाएगा।
शेविंग करने के बाद नहीं होगी जलन
कुछ लोगों को शेविंग करने के बाद चेहरे पर जलन महसूस होती है। ऐसे लोगों को चेहरे पर एक चम्मच दही को दो मिनट तक लगाकर रखना चाहिए। दही धुलने के बाद शेविंग करें। इससे आपकी त्वचा में ठंडक बनी रहेगी और आपको थोड़ी भी जलन नहीं महसूस होगी।
शेविंग करने के बाद इस्तेमाल करें मुलायम तौलिया
शेविंग करने के बाद कई लोग बाथरूम टॉवल को भी इस्तेमाल कर लेते हैं। ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इसकी जगह आप किसी मुलायम तौलिया का इस्तेमाल करें। इससे शेविंग के बाद चेहरे की त्वचा पर मौजूद बाल और पानी को स्मूदली साफ किया जाता है।
हमेशा करें ये काम
शेविंग करने से पहले इस बात का जरुर ध्यान रखें। सबसे पहले किसी अच्छी शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें। इसे 2-3 मिनट तक चेहरे पर खूब अच्छी तरह लगाएं। उसके बाद शेविंग करें। आपकी त्वचा तो मुलायम बनी ही रहेगी साथ ही आपको निखार भी मिलेगा।
करिए नई ब्लेड का इस्तेमाल
हमेशा शेविंग करते समय नई ब्लेड का ही इस्तेमाल करें। यह आपकी बियर्ड को बड़ी आसानी से साफ करेगी। इसके अतिरिक्त आपको बार-बार एक ही जगह पर ब्लेड को नहीं घुमाना पड़ेगा। आपकी स्किन चमकदार बनी रहेगी।
शेविंग के बाद लगाएं फिटकरी या डेटॉल
संक्रमण से बचे रहने के लिए शेविंग के बाद फिटकरी और डेटॉल लगाना कभी न भूलें। इससे आपके चेहरे पर मौजूद कीटाणु मर जाते हैं।