देश

शेयर बाजार ने हासिल किया नया मुकाम, रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्‍स

मुंबई
शेयर बाजार में कई दिनों की बढ़त के बाद मंगलवार को गिरावट देखी गई थी लेकिन बुधवार को एक बार फिर से शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई है। सेंसेक्स ने रेकॉर्ड हाई के आंकड़े को छुआ तो निफ्टी भी 12,000 पर पहुंच गया जो कि 11 जून के बाद सबसे ज्यादा है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर बातचीत की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में वृद्धि देखी गई है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 40,500 के आंकड़े को पार कर गया तो वहीं निफ्टी भी 12,000 के करीब पहुंचा।

सेंसेक्स 221.55 अंकों यानी 0.55 की बढ़ोतरी के साथ 40,469.78 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 48.85 पॉइंट चढ़कर 11,966.05 पर बंद हुआ। इन्फोसिस के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इसमें 2.5 प्रतिशत की ग्रोथ नजर आई। बता दें कि इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने विसलब्लोअर को जवाब देते हुए का कि इन्फोसिस के नंबर भगवान भी नहीं बदल सकते। विसलब्लोअर ने कंपनी के सीईओ पर गंभीर आरोप लगाए थे।

इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी 480.70 अंक चढ़ गए। बैंकों के शेयर काफी मुनाफे में देखे गए। बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ खुला था। सेंसेक्स में थोड़ी तेजी तो निफ्टी में मामूली गिरावट देखी गई थी, और थोड़ी ही देर में सेंसेक्स भी लाल निशान पर पहुंच गया था।

मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी कहा था कि अब आर्थिक सुधारों में देरी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले सालों में राज्यसभा में संख्याबल कम होने की वजह से कई बार आर्थिक सुधार लागू करने में देरी हुई लेकिन अब यह काम भी आसानी से किया जा सकेगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment